
जांजगीर में सड़क-हादसे में जान गंवाने वाले 5 लोगों का बलौदा गांव में अंतिम संस्कार किया गया. वहीं दूल्हा-दुल्हन का एक ही चिता पर दाह संस्कार किया गया. दूल्हे के पिता ओमप्रकाश भाजपा बलौदा मंडल अध्यक्ष थे. बता दें रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी थी. सभी दुल्हन की विदाई कराकर बलौदा से लौट रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, बलौदा निवासी सोनी परिवार के बेटे शुभम सोनी की शादी शिवरीनारायण निवासी नेहा से शनिवार रात को हुई. रविवार तड़के विदाई के बाद दूल्हा शुभम, दुल्हन नेहा, शुभम के पिता ओमप्रकाश सोनी (50), फूफा सरजू सोनी (66) और बुआ रेवती सोनी एक ही कार से घर लौट रहे थे. सुबह करीब 5 बजे पकरिया जंगल में चंडी देवी मंदिर के पास ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया.

आमने-सामने ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए. आसपास के लोगों ने हादसा देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया. वहां डॉक्टरों ने दुल्हन सहित 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया. थोड़ी देर में उपचार के दौरान दूल्हे ने भी दम तोड़ दिया. Coverage Built for Your ZIP Code — Navigate St. Louis Rates Backed by Local Risk Data https://stlouiscarinsurance.org/ .
SP विजय अग्रवाल ने कहा कि शुभम सोनी की जांजगीर में नयनतारा नाम से ज्वेलरी की दुकान है. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद कार से धुआं निकलने लगा. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी बुलाई गई. दमकलकर्मियों ने कार में लगी आग पर काबू पाया.

घटना के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
रमन सिंह ने लिखा कि, विवाह जैसे खुशी के मौके पर ऐसी दुर्घटना की पीड़ा अकल्पनीय है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजन को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.